IPL 2024 : CSK VS RCB . CSK ने यहे मुकाबला 6 विकेट से जीता है
आज का ipl मैच CSK और RCB के बीच हुआ है जिसमे CSK ने यहे मुकबला जीत लिया है|
RCB पारी :
- rcb ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला किया
- पहली पारी मैं rcb ने 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए
बेटिंग करते हुए , विराट कोहली ने 20 गेंदों मे 21 रन बनाए , जिसमे 0 चौके और 1 छक्का थे | faf du plessis ने 23 गेंदों मे 35 रन बनाए , जिसमे 8 चौके और 0 छक्के शामिल थे | रजत पटीदार ने 3 गेंदों मे 0 रन बनाए ,जिसमे 0 चौके और 0 छक्के शामिल थे | glenn maxwell ने 1 गेंद मे 0 रन बनाए जिसमे 0 चौके और 0 छक्के शामिल थे | camron green ने 22 गेंदों मे 18 रन बनाए , जिसमे 1 चौके और 0 छक्के शामिल है | यहा तक आते आते ऐसा लगा जैसे rcb ज्यादा रन नहीं बना सकती । लेकिन फिर अनुज रावत और दिनेश कार्तिक की 86 रन के साझेदारी ने rcb को 173 रन तक पहुचाया | अनुज रावत ने 25 गेंदों मे 48 रन बनाए , जिसमे 4 चौके और 3 छक्के शामिल है | दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों मे 38 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल है |
बॉलिंग करते हुए दीपक चहर ने 4 ओवर डाले , जिसमे उन्होंने 37 रन दिए और 1 विकेट लिया , तुसार देशपांडे ने 4 ओवर डाले जिसमे उन्होंने 47 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया | महेश तीक्षणा ने 4 ओवर डाले , जिसमे उन्होंने 36 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया | मुस्तफिजूर रहमान ने 4 ओवर डाले जिसमे 29 रन दिए और 4 विकेट लिए |रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर डाले और 21 रन दिए और 0 विकेट लिए
csk की पारी
csk पारी की ओपनिंग ऋतुराज गायकवाड और रचीन रवींद्र ने की थी | ऋतुराज गायकवाड ने 15 गेंदों मे 15 रन बनाए , जिसमे उन्होंने 3 चौके और 0 छक्के लगाए थे |दूसरी और रचीन रवींद्र जिन्होंने 37 रन की शानदार पारी खेली , उन्होंने मात्र 15 गेंदों मे ही 37 रन बना दिए ,जिसमे उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के मारे | अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों मे 27 रन बनाए ,जिसमे उन्होंने ओ चौके और 2 छक्के लगाए | daryl mitchell ने 18 गेंदों का सामना कर जिसमे उन्होंने 22 रन की पारी खेली ,जिसमे 0 चौके और 2 छक्के लगाए शिवम दुबे ने 28 गेंदों मे 34 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने , 4 चौके और 1 छक्का लगाया | रवींद्र जडेजा ने 25 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 25 रन बनाए , जिसमे ओ चौके और 1 छक्का शामिल है |